रिजवान उद्दीन की रिपोर्ट-
हमीरपुर- पुलिस अधीक्षक हमीरपुर हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जलालपुर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कबूतरा डेरा में 150 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया.
साथ ही पांच कुंतल लहन को मौके से नष्ट किया गया. वहीं मौके से अभियुक्ता कमली बाई पत्नी गोवर्धन कबूतरा निवासी कबूतरा डेरा जलालपुर जनपद, हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया. आपको बताते चले कि उसके पास से पुलिस ने 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है.