पटना। एक बड़ी खबर सामने आई है। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर चुनाव लड़ने की खबरे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। प्रशांत किशोर ने यह साफ स्पष्ट कर दिया है कि वो पार्टी में रणनीतिकार की ही भूमिका में रहेंगे।
दरअसल, सोमवार को राजधानी में CM के आवास पर JDU छात्र और युवा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने ये साफ किया कि पार्टी की मजबूती ही उनकी प्राथमिकता है।
वहीं चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने साफ कहा कि वह लोकसभा और राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि वो अभी 10 सालों तक बिहार की ही सेवा करेंगे। साथ ही दो दिनों तक अगल-अलग बैठक के बाद उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव और और 2020 के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में पार्टी पुराने चेहरों की बजाए युवाओं को प्राथमिकता देगा।
इसके आलावा बैठक में यह भी फैसला हुआ की पार्टी कॉलेज और विश्वविद्लाय कैंपस में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने को लेकर मेहनत करेगी।