पटना- पूर्व CM राबड़ी देवी ने एक बार फिर CM नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इस बार CM कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है.
आपको बताते चले कि राबड़ी देवी ने CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड हुआ और दुष्कर्मियों को इन्होंने बचाने में मदद की.
साथ ही राबड़ी देवी ने PM नरेन्द्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना पर PM ने निंदा भी नहीं की.
मोदी और नीतीश तो बलात्कारियों के संरक्षक है। नीतीश पर इस कांड की CBI जाँच भी चल रही है। इन्हें बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद CBI जाँच अधिकारी को रातों-रात बदला गया।और यहाँ आकर यह फ़र्ज़ी आदमी प्रवचन दे रहा है। कुछ शर्म बची है कि नहीं। आजतक मोदी इस कांड पर नहीं बोला
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 30, 2019
दरअसल, राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मोदी और नीतीश तो बलात्कारियों के संरक्षक है. नीतीश पर इस कांड की CBI जांच भी चल रही है. इन्हें बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद CBI जांच अधिकारी को रातों-रात बदला गया और यहां आकर यह फ़र्ज़ी आदमी प्रवचन दे रहा है. कुछ शर्म बची है कि नहीं. आजतक मोदी इस कांड पर नहीं बोला’.