New Delhi: फर्टिलाइजर स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय देश भर में छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के कई स्थानों पर की जा रही है। इसके तहत ईडी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी तलाशी की। इसके अलावा पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।
Enforcement Directorate is conducting searches at several locations in Rajasthan, West Bengal, Gujarat and Delhi, over fertiliser scam.
Raids being held at the premises of Agrasen Gehlot, brother of Rajasthan CM Ashok Gehlot and at the residence of former MP Badri Ram Jakhar. pic.twitter.com/Gtr4bntjTY
— ANI (@ANI) July 22, 2020
अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए खरीदे गए फर्टिलाइजर को प्राइवेट कंपनियों को बेच दिया था। इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे।