
ओमप्रकाश वर्मा
धौलपुर। विद्याजन जागरण संस्थान की ओर से संचालिका एवं सचिव श्रीमती सुधा अग्रवाल जी, संस्था की परामर्शदाता कविता सुखमई जी, नर्गिश जी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के छात्र-छात्राओं के लिए थाना कोतवाली स्थित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर तीन पंखे व खाद्य व शिक्षण की प्रदान।

Janmanchnews.com
स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने संस्था की पदाधिकारियों की पहल का किया स्वागत। मदद के लिये जताया आभार विद्यालय के शिक्षक भीकम, सौरभ राजपूत, देवेंद्र त्यागी तथा पुलिस कांस्टेबल ममता कुशवाहा जी, उषा कुमारी, रविंद्र सिंह एवं सीरज ध्वज जी मौजूद रहें।