
राकेश रॉय
बिछीवाडा, (डूंगरपुर)…आज बुधवार के साथ हीं ईसाईयों की पवित्र चालीसा यानि 40 दिनों का उपवास शुरू हो गया है। जिसकी जानकारी संत जोसेफ चर्च के फादर विलिअम कटारा ने उपलब्ध कराई है।
फादर के अनुसार इस फेस्टिवल में 40 दिनों का उपवास रखा जाता है। और इस त्यौहार के अंत में ईस्टर मानते है जो की इस साल 16 मार्च को होगा।
जिसके दरमियान लोग प्रभु यीशु से प्राथना करते है उपवास, जरूरत मंदों की सहायता व परमपूज्य यीशु के मृत्यु को याद करते है जिन्होंने यह कहा था की, “हे मनुष्य तू मिट्टी का है, और मिट्टी में मिल जायेगा”, इसलिए पाप कर्म त्याग दे, और पवित्र जीवन व्यतीत करो।
जिसकी पर्व की शरुआत राख-बुध की धर्म-विधि से होती है, फादर विलिअम ने पुराने पवित्र खजूर की डालियों की राख को यीशु के हर अनुयायी के माथे पर ख्रूस के आकार में लगाया और उनको यीशु के बताये पवित्र रास्ते पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने अपने अनुआयियों को सत्य, पवित्रता, और निष्टा से इस त्यौहार को सफल बनाने का अपने प्रभु से प्रार्थना भी की।