राकेश रॉय,
उदयपुरं। मां माई एंकर फाउंडेशन के द्वारा ब्रिक्स चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज के सहयोग से अम्बामाता एवं गुलाबबाग स्थित होटल ट्रिब्यूट में ‘उदयपुर टेल्स’ नामक तीनदिवसीय अंतराष्ट्रीय कहानी महोत्सव का शुभारम्भ शुक्रवार से होगा। इस महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी रोहित गुप्ता के द्वारा सायं 3:30 बजे गुलाबबाग में किया जायेगा।
मां माई एंकर की सुष्मिता शेखर ने बताया कि तीन दिनों में देश भर के ख्यातनाम कहानीकारों के द्वारा प्रस्तुतियाँ होंगी जिनमे डॉ.बिन्देश्वर पाठक,सुभाष व्याम, अजयसिंह दुर्गा बाई, शांतनु गुहा रॉय, मधुसुदन, फौजिया दस्तांगे, गौतम मुखर्जी, नाज़ेदा एंड टीम, सलिल मुखिया कोइत्सू, सीमा चक्रवर्ती, स्वयं प्रकाश, विलाश जानवे व वरुण नारायण जैसे कहानीकार सामिल है साथ हीं तीनो ही दिन सत्र के बाद कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियाँ भी होंगी।