राकेश रॉय,
उदयपुर| राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् व राज्य स्तर निदेशालय माध्यमिक शिक्षा के द्वारा 25 फ़रवरी को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सेटेलाइट प्रसारण के द्वारा सभी संस्थाप्रधानों के साथ प्रत्यक्ष बातचीत किया जायेगा।
जिला परियोजना समन्वयक श्री शिवाजी गौंड ने बताया की जिले में ICT तीसरे चरण के 105 विद्यालयों में इसका प्रसारण होगा, साथ हीं सभी संस्थाप्रधानो को आदेशित किया गया है की विद्यालय के निकटतम ICT तीसरे चरण के विद्यालय में देना सुनिश्चित करें।