शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
उपरोक्त मुकदमेंं की आरोपी की तलाश में थाना प्रभारी निरीक्षक अहरौरा वैभव सिंह, उपनिरीक्षक बिमलेश कुमार सिंह मय हमराहियान गश्त पर निकले थे मुखबिर ने आकर बताया 16 मई की रात्रि नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी चुनार चौराहे पर खड़े हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। मुखबिर की बात पर यकीन करके चुनार चौराहे से शनिवार की सुबह 6 बजे संदीप कुमार पटेल पुत्र रामदुलार पटेल निवासी पोखरा सहुआइन थाना अहरौरा जिला मीरजापुर व शमशेर उर्फ पिन्टू निवासी बरीसलाहपुर थाना अदलहाट हाल पता पोखरा सहुआइन थाना अहरौरा जिला मीरजापुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 3 हजार रूपये पुरस्कार दिया है। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रमारी निरीक्षक अहरौरा वैभव सिंह, उपनिरीक्षक बिमलेश कुमार सिंह, का० रामप्रवेश सिंह, का० प्रशांत कुमार राय, का० देवानन्द शामिल थे।