तौज़ीहा यस्मिन की रिपोर्ट,
पटना। PMCH अस्पताल से बहुत ही चौका देने वाली खबर आई है। पहले तो यहां से सिर्फ सुविधाओं कि कमी की शिकायतें ही आती थी, पर हद तो तब हो गयी जब आईसीयू में घुस कर चूहों ने कैंसर पीड़ित शमीम मल्लिक के अंग तक कुतर डाले।
झारिया निवासी 73 वर्षीय मो. शमीम मल्लिक को 28 जुलाई को कैंसर के इलाज के लिए PMCH लाया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था। जहां सोमवार रात उनपर चूहों ने हमला बोल दिया। अचेत अवस्था में होने के कारण पीड़ित को इस बात का आभास ना हो सका, सुबह जब परिजन मरीज़ से मिलने पहुंचे तब उन्हें इस बात का पता चला।
चूहों ने पीड़ित को पैर के पास कई जगह कुतर डाला है जिसमें उनका निजी अंग भी ज़ख़्मी हो गया।
PMCH में आईसीयू सिर्फ नाम के लिए बनाये गए हैं। वार्ड का दरवाज़ा हमेशा खुला रहने के कारण चूहे और अन्य कीड़े-मकोड़े आते रहते हैं जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है।
शमीम मल्लिक के साथ हुई घटना से इनके परिजन काफी गुस्से में हैं। उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक से की है जिसपर उनका कहना है कि सम्बंधित पद अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहना बेहतर होगा।