चंदवारा:- प्रखंड के पिपराडीह पंचायत अंतर्गत क्रांति क्लब गैड़ा के द्वारा दिन मंगलवार को आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में समारोह में शामिल हुए मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित यादव विशिष्ट अतिथि युवा नेता कृष्णा यादव और मुखिया धीरज रजक पंचायत समिति सदस्य किरण कुमारी और सम्मानित अतिथि पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव पूर्व पंचायत समिति रमेश यादव शमीम अंसारी सहदेव यादव शिवचरण यादव राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष पंकज यादव और सम्मानित अतिथि गण क्रांति क्लब गैड़ा के मनोज यादव नरेश यादव दिनेश यादव मुकेश यादव मंटू कुमार सचिन कुमार निर्मल दास विनोद कुमार संजय कुमार विकास कुमार दिलीप यादव विरेन्द्र यादव पंकज कुमार और अन्य लोगों क्रांति क्लब गैड़ा बनाम मोरियावां के बीच रोमांचक मैच में क्रांति क्लब ने 3-1 से विजय हासिल किया।
Home SLIDER रोमांचक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मोरियावां को 3-1 से हराकर क्रांति क्लब किया जीत हासिल

SLIDERकोडरमाझारखंड
रोमांचक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मोरियावां को 3-1 से हराकर क्रांति क्लब किया जीत हासिल
By Sub Editor Mukesh GoswamiDec 29, 2020, 17:28 pm0
Previous Postश्रीनगर मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, LeT कमांडर Yousuf Kantur के शामिल होने की भी आशंका
Next Postवर्तमान सरकार 1 साल कि उपलब्धियां गिना रही जो पूर्व की भाजपा सरकार की देन है, खजाना खाली का आरोप बेबुनियाद - डॉ नीरा यादव