रांची- चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद के बेहतर इलाज के लिए राजद ने मांग की है. राजद के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रिम्स निदेशक से मुलाकात कर बेहतर इलाज के लिए पत्र सौंपा है.
आपको बताते चले कि लालू प्रसाद के बेहतर इलाज के लिए राजद ने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल भेजने का मांग की है. दरअसल, इन दिनों लालू प्रसाद के ख़राब तबीयत के कारण उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है.
बता दें, बीते दिनों रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की दिनचर्या बिगड़ गई और उनकी दिनचर्या देखकर जहां रांची के रिम्स में डॉक्टरों की परेशानी बढ़ गई. रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक पिछले तीन दिनों से न तो लालू सो पा रहे हैं, न ही दोपहर का खाना खा रहे थे.
वहीं राजद के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने और दिन में दो बार उनका का मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग को लेकर रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह से मुलाकात की है.