वैशाली। बीते कई दिनों पहले वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड में सड़क हादसे में पत्रकार धर्मवीर धर्मा के चाचा व पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री सिकंदर दास के पैर टूट जाने से वो घर पर ही बेड रेस्ट पर हैं। उनसे कुशल क्षेम जानने के लिए उनके शुभ चिन्तक घर पर पहुंचकर मुलाकात कर रहे हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि 29 नवंबर 2020 को देर रात शिवचंद्र राम पूर्व कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार व नवनिर्वाचित महुआ विधायक मुकेश रोशन शिवचंद्र राम के अजीज मित्र सिकंदर दास के दुर्घटना में पैर टूट जाने की खबर सुनते ही आनन-फानन में उनके निवास स्थान दौलतपुर देवरिया पंचायत में पहुंचकर सिकंदर दास से उनका हाल जाना साथ ही उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की।