पटना। बिहार में इन दिनों वंदे मातरम बोलने को लेकर सियाशी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा के साथी दल जदयू ने तो इस विषय से किनारा कर लिया है।
वहीं दूसरी तरफ अब राजद ने भाजपा प्रदेश प्रमुख नित्यानंद राय के बयान पर जोरदार हमला बोला है। राजद ने उन्हें मवाली बता दिया है। दरअसल, नित्यानंद राय ने कटिहार में कहा कि इस देश में रहने वाले अगर वंदे मातरम नहीं बोलते हैं, तो वो देश के साथ धोखा कर रहे हैं।
वहीं नित्यानंद राय के बयान को जदयू ने खारिज कर दिया है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि वंदे मातरम बोलना या न बोलना ये भावनात्मक मुद्दा है। इसके लिए किसी को फोर्स नहीं किया जा सकता।
इसके आलावा उनके बयान पर कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। इस विषय को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि वैसे लोग वंदे मातरम बोलने के लिए फोर्स कर रहे है, जिन्होंने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया।