गोपालगंज। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ साथ अति महत्वकांक्षी योजना शौचालय निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ। हड़ताल के साथ ही आवास कर्मी अम्बेडकर चौराहे पर धरना पर बैठे रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राम ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने दमनकारी रवैया अपनाकर कर्मियों का शोषण करने का कार्य कर रही है।
जिससे ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक तथा लेखापाल ने मिलकरअपनी मांगों जिनमें कार्य अवधी 60 वर्ष करने, मानदेय को तत्काल सम्मानजनक स्थिति तक बढ़ाने, राज्यकर्मियों की तरह सभी भत्तो की सुविधा प्रदान करने एवं मृत्यु उपरांत आश्रित को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
जिला संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कु राम ने कहा कि आवास कर्मियों की सेवा स्थायीकरण हेतु वर्तमान सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमिटी के बार बार समय विस्तारीकरण तथा मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि नही होने के कारण 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी आव्हान किया गया था। लेकिन वर्तमान सरकार के तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा। जिससे कर्मियों को महंगाई के इस दौर में भुखमरी का दंश झेलना पड़ रहा है।
मौके पर प्रेम कुमार, धनंजय कु प्रभाकर, रजनीश कु गुप्ता, सुनील कुमार, अमर शर्मा, बृजकिशोर सिंह, मनोज बैठा ,धीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।