
मोहम्मद सरफ़राज़ आलम
सहरसा (सलखुआ)। क्षेत्र के गोसपुर निवासी वीरसेन यादव के खतियानी जमीन पर रज्जी यादव व फौजी यादव दोनों वीरसेन के खतियानी जमीन दिनांक 24-04-2018 मंगलवार को जबरन कब्जा कर घर बना रहे थे।
जब वीरसेन यादव और उनके भाइयों को पता चला तो वह अपने खतियानी जमीन पर गया और रज्जी यादव और फौजी यादव को जमीन के कागजात मांगी तो वीरसेन के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की।
रज्जी यादव के बेटे, मंगल यादव, ईन्दल यादव ये सभी मिलकर वीरसेन यादव और उनके परिवार को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।
जिसके बाद वीरसेन यादव के भाई सुनसेन यादव और उनकी पत्नी रिंकू देवी को भी जानलेवा हमला कर पिंकू देवी का गंभीर रूप से सर को फार उसे भी बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद वीरसेन यादव और उनके भाई सुनसेन यादव को सलखुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां सलखुआ अस्पताल के डॉक्टर ने सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रज्जी यादव व फौजी यादव ने वीर सेना यादव और सुनसेन यादव को जान से मारने की भी धमकी दी गई है। वीरसेन यादव का कहना है की सलखुआ थाना में आवेदन देने के बाद भी प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।