
संतोष राज
जिसमें गांव की ही दो महिला समेत चार लोगों पर बहन को अगवा करने का आरोप लगाया है। लड़की के भाई द्वारा कहा गया है की उसकी बहन की शादी 15 फरवरी 2018 को होना था लेकिन ये चारों लोग मिलकर हमारे बहन को अगवा कर लिया है।
वहीं पर लड़की की भाई का कहना है ये चारों लोग मिलकर रात में पहले अगवा किये फिर उसे फोर व्हीलर से रात में इन दोनों को गांव से बाहर छोड़ा गया था, उस गाड़ी की पहचान भी कर ली गई है और साथ में ये भी पता चला हैं कि वे राप्ती सागर ट्रैन पकड़ गुजरात भागे हैं।
इस मामले में थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है। बहुत जल्द मामला किया है सामने आ जायेगा।