वाराणसी- लोकसभा चुनाव के आखरी चरण का मतदान 19 मई को होना है. ऐसे में अब सभी दल आखिरी बार अपनी पूरी ताकत झोंकती हुई नजर आ रही है.
इसी कड़ी में गुरुवार को डांसर सपना चौधरी यूपी के वाराणसी पहुंची. सपना ने पहले वहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया. वहीं सपना की जानकारी मिलते ही मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी.
उस दौरान सपना ने भाजपा के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं, जीतेंगे तो मोदी ही. उन्होंने आगे कहा कि मोदी से अच्छा विकल्प और कोई नहीं.
साथ ही राजनातिक में आने को लेकर सपना ने कहा कि अभी उन्हें राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं, मगर अगर भविष्य में आना होगा, तो वो भाजपा में ही शामिल होगी.
वहीं जब सपना से मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, हेमा मालिनी, सनी देओल आदि कलाकारों को नचनिया कहे जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि घरवालों ने यही बताया है कि ये बड़े लोग हैं. जिन्हें समझाना नहीं चाहिए, वक्त आने पर ये खुद समझ जाएंगे.