गया- कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी प्रमुख राहुल गांधी के साथ मंगलवार को गया में आयोजित’ एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा और PM मोदी पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को ढकोसला बताया और कांग्रेस के घोषणा पत्र को बेहतर बताया. बिहारी बाबू ने नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाया. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के सामने चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए.
साथ ही उन्होंने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आप करे तो रासलीला और राहुल करे तो कैरेक्टर ढीला, यह वाली कहावत नहीं चलने वाली. इसके आलावा उन्होंने खुद को गया का धरतीपुत्र बताया.
बता दें, महागठबंधन की ओर से ‘हम’ प्रमुख जीतनराम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं. उस दौरान जीतनराम मांझी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी, तो गया-बोधगया दोनों को स्मार्ट सिटी बनाएंगे