पटना। हाल ही में कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति हथियाने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर सियासी पारा तेज़ हो चला है। राजद के तरफ से बचाओ करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी पर जोरदार पलटवार किया हैं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए उन्हें बेचैन आत्मा के साथ हल्का नेता बताया। इतना ही नहीं श्री तिवारी ने कहा की सुशील मोदी के बाते में कोई गहराई नहीं है।
बता दे, बीते बुधवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने मीडिया से प्रेसवार्ता करते कहा था कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सिर्फ 750 करोड़ का मॉल ही नहीं बनवा रहे थें, बल्कि उनकी तो करोड़ों का लोहें का व्यापार भी है। साथ ही उन्होंने कहा था कि तेजस्वी लारा एंड संस नामक आयरन और स्टील बेचने वाले कंपनी के मालिक भी हैं।