लखनऊ- आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. ख़बरों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव यूपी के मैनपुरी से चुनाव लड़ने वाले है.
इसी कड़ी में सोमवार को मुलायम सिंह यादव के नामांकन करने से पहले उनके भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव उनसे मिलने पहुंचे.
इस मौके पर मीडिया से बाते करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वो नेता जी के साथ हमेशा है. वहीं जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच गोपनीय वार्ता हुई. साथ ही बातचीत के दौरान पार्टी के नेताओं और मीडिया को बंगले से बाहर कर दिया गया.
बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में महागठबंधन की बड़ी रैली होने वाली है. वहीं इस रैली में मुलायम सिंह यादव के साथ बसपा प्रमुख मायावती भी शामिल होगी.