नई दिल्ली- इन दिनों सोशल मीडिया पर झारखंड के CM रघुवर दास के एक न्यूज़ इंटरव्यू की तस्वीर बड़ी तेजी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ये दिखाया जा रहा है कि CM रघुवर दास के सामने ABP न्यूज़ की एक महिला पत्रकार हाथ में माइक लेकर बैठी हैं. लेकिन, दूसरे हाथ से नाक दबा रखी है.
वहीं ऐसा दावा किया जा रहा है कि उस दौरान रघुवर दास ने शराब पी रखी थी, जिसकी महक की वजह महिला पत्रकार अपनी नाक बंद कर के बैठी है. वहीं जब इस वायरल तस्वीर को लेकर पड़ताल की गयी तो, असल खुलासा यह सामने आया है.
इस तस्वीर को लेकर पड़ताल में यह पाया गया है कि अगर CM रघुवर दस ने शराब पीकर इंटरव्यू दिया होता, तो मीडिया में यह खबर जरूर बनती. मगर पड़ताल में ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है.
I was clicked while I was rubbing my nose which is a common. I refute all the social media claims which wrongly state that I had covered my nose because of any undesirable smell.@dasraghubar @ceojharkhand pic.twitter.com/o7GzReDRJL
— nidhi (@social_nidhia) May 28, 2019
वहीं दूसरी तरफ जब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो खुद इसपर ABP न्यूज़ की महिला पत्रकार निधि श्री ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जब तस्वीर खींची गई. उस समय मैं अपनी नाक रगड़ रही थी, जो बहुत ही आम बात है. ये बात गलत है कि मैंने किसी दुर्गंध के कारण अपनी नाक बंद की थी.’