मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के आलावा हॉलीवुड की फिल्मों में भी अपना करियर बना चुकी है। इसी विषय को लेकर खुद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, एक मैग़ज़ीन में दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म ‘टॉय’ से हॉलीवुड में डेब्यू हुई थी। इस फिल्म में उन्हें ब्रीसीस का किरदार ऑफर हुआ था। इस फिल्म में ब्रैड पिट भी थे। मगर ऐश्वर्या ने इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया।
किरदार ठुकराने की असली वजह यह थी कि इस फिल्म में कई इंटिमेट दृश्य फ़िल्माये जाने थे। उस दौरान ऐश्वर्या तैयार नहीं थी। फिर बाद में यह रोल हॉलीवुड अभिनेत्री रोज़ बायर्न को दिया गया।
इसके बाद ऐश्वर्या ने गुरिंदर चड्ढा की फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रीज्यूडाइस से ओवरसीज़’ में डेब्यू किया। आपको बताते चले कि यह फिल्म जेन ऑस्टन के प्राइड एंड प्रीज्यूडाइस पर आधारित थी।
वहीं इसके बाद ऐश्वर्या मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन और द पिंक पैंथर2 में फ़ीमेल लीड रोल्स में नज़र आयीं। इसके आलावा उन्होंने साल 2016 में सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल से बॉलीवुड में कमबैक किया।