
मुकेश कुमार गोस्वामी
कोडरमा:- भाकपा माओवादी संगठन की 20 वीं वर्षगांठ 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाई जा रही है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अर्लट पर है. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को कोडरमाा एसपी एहतेशाम वकारीब ने अर्लट पर रहने का निर्देश दिया है दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक कोडरमा डॉ0 एहतेशाम वकारीब नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनावाँ एवं बरियारडीह पिकेट पहुंचे और वहां नक्सल गतिविधि के बारे में जानकारी साझा कर गांव वालों से बात किए और वहां उपस्थित पदाधिकारी कर्मियों को सतर्कता एवं सुरक्षा बरतने हेतु निर्देश दिए। दरअसल, कोडरमा जिले से सटे गिरिडीह व सतगांवा थाना क्षेत्र के पेट्रो जलप्रपात पहाड़ी इलाकों व बिहार सीमावर्ती इलाके व में भाकपा माओवादि कभी कभी सक्रिय हो जाते है।