लखनऊ- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारी में लग चुकी है. इसी कड़ी में यूपी में सपा-बसपा गठबंधन भी अपनी पूरी तैयारी में लगी हुई है.
आपको बताते चले कि रविवार को सपा-बसपा की जॉइंट रैली 25 साल बाद सहारनपुर के देवबंद में होने जा रही है. ख़बरों के मुताबिक सपा-बसपा के इस रैली में गठबंधन के तीनो बड़े नेता शामिल होंगे.
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि गठबंधन के बाद यह तीनों पार्टियों की पहली एक साथ जॉइंट रैली होगी. जानकारी के अनुसार यह रैली देवबंद के जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गयी हैं.
वहीं इस जॉइंट रैली को लेकर सपा प्रवक्ता ने कहा कि देवबंद की रैली में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर एक साथ होंगे.
वहीं दूसरी तरफ इस रैली को लेकर रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अजित सिंह और उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कल देवबंद में रैली को संबोधित करेंगे.