सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में छत से गिरने से एक B.A का छात्र चंदन कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह मृतक चंदन कुमार अपने छत पर धूप लगाने के लिए गया हुआ था कि अचानक छत से गिरने से उनकी मौत हो गई।
मृतक के रूम पार्टनर की माने तो मृतक छात्र चंदन कुमार सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के गीद्राही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं घटना के सदर थाना को सूचना दी गई।
जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिवार वालो को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिवार सहरसा पहुंचे। वहीं मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।