
रोहित कुमार मिश्रा
सरायकेला। थाना के खापरसाई सरकारी स्कूल में एक दर्दनाक घटना प्रकाश है। यहां एक सिरफिरे युवक हरी हेंब्रम ने स्कूल में घुसकर शिक्षिका सुकरू हस्सा की गर्दन काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद शिक्षिका का सिर और कटारी लेकर आरोपित क्षेत्र में घूमता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, हाथ में कटारी रहने के कारण कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। घटना दोपहर की है। शिक्षिका घाटशिला की रहने वाली है। वर्ष 2015 में उसकी नियुक्ति सरायकेला के खापरसाई मध्य विद्यालय में हुई थी। काफी देर तक आरोपित आगे-आगे भाग रहा है और पुलिस उसके पीछे-पीछे भागती रही। सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
इधर, स्कूल में घुसकर शिक्षिका की गर्दन काटकर हत्या कर दिए जाने से गांव के साथ-साथ पूरे जिले में सनसनी फैली हुई है। इस घटना के बाद शिक्षकों ने प्रदर्शन कर रोड जाम कर दी। वहीं, इस घटना के बाद स्कूल में छुट्टी दे दी गई। साथ ही बुधवार को भी स्कूल बंद रहेगा।