पटना। बीते दिनों मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने मुंगेर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था। आपको बताते चले बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सामने इस बार वहां की सीटिंग सांसद वीणा देवी और जदयू के कद्दावार नेता ललन सिंह हैं।
अब इन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीते दिनों यह कहा जा रहा था कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह राजद में शामिल हो सकते है। मगर अब इस खबर को राजद ने खारिज कर दिया है।
इस मामले को लेकर पूर्व डिप्टी CM व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन में अनंत सिंह के लिए कोई जगह नहीं है। बता दें, मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बाहुबली विधायक अनंत सिंह नई पार्टी तलाश रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि विधायक अनंत सिंह अगर महागठबन्धन में आना चाहें तो वो आ सकते हैं, राजद उनका स्वागत करेगी।