पटना- इन दिनों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व राजद नेता तेजप्रताप यादव पार्टी से अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए. इसी कड़ी में तेजप्रताप ने मंगलवार को मीडिया से बाते करते हुए कहा कि सारण सीट पर वह अपने ससुर चंद्रिका राय के लिए चुनावी प्रचार नहीं करेंगे.
उन्होंने एक बार फिर शिवहर सीट पर सवाल उठाते हुए अपनी मांग उठाई. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वो अपने उम्मीदवार का ही चुनाव प्रचार करेंगे और पार्टी के उम्मीदवार का विरोध करेंगे.
वहीं अपनी मांग को लेकर तेजप्रताप ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई तेजप्रताप यादव उनका कॉल नहीं उठा रहे है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इससे साफ पता अब पार्टी में तेजस्वी की भी नहीं चल रही. अब वहां फैसला कोई और ले रहा हैं.
बता दें, शिवहर और जहानाबाद को लेकर तेजप्रताप अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़वाना चाहते हैं. मगर, पार्टी उनके इस मांग पर सहमत नहीं है. जिसको लेकर वो लगातार मांग कर रहे हैं.