नई दिल्ली। एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bjp.org/) हैक होने की खबर सामने आई है। ख़बरों के मुताबिक वेबसाइट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
फिलहाल, अभी तक भाजपा के तरफ से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बताते चले कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर जब वेबसाइट खोली गई तो, इसमें PM मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था। साथ ही वीडियो के उपर कुछ अभद्र भाषा भी लिखी हुई थी।
Bhaiya aur Bhehno if you’re not looking at the BJP website right now- you’re missing out
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 5, 2019
फिर कुछ समय बाद बाद में साइट डाउन हो गई और एरर का मैसेज दिखने लगा। वहीं इस विषय को लेकर दिव्या स्पंदना ने ट्वीट कर लिखा कि अभी भाजपा की वेबसाइट को नहीं देख रहे हैं, तो आप मिस कर रहे हैं।