नई दिल्ली। यूपी के गोरखपुर में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुवात होते ही अब किसानों को राहत मिलनी भी शुरू हो गयी है। स्कीम की शुरुवात होते ही 2000 हजार रुपये की इसकी पहली किस्त किसानों के खाते में पहुंच गई है।
आपको बताते चले कि रुपये मिलने की जानकारी एक लाभार्थी ने दिया। दरअसल, लाभार्थी किसान ने अपने मोबाइल पर आये मैसेज का स्क्रीन शॉट भेजकर बताया।
वहीं किसानों का यह कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसानों को सरकार ने उनके खाते में सीधे पैसा भेजा है। ख़ास बात यह भी है कि लॉन्चिग के पहले ही दिन किसानों के खाते में पैसा आ गया।
साथ ही इस योजना की शुरुवात करते हुए PM मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि “आज 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में #PMKisan की पहली किस्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था। हमारे अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं। उनके कल्याण के लिए काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
आज 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में #PMKisan की पहली किस्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था।
हमारे अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं। उनके कल्याण के लिए काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। pic.twitter.com/brCI8cLeuA
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019