पूर्णिया। जिले के ऐतिहासिक स्थल बनमनखी में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक नए सेंटर का उद्घाटन लायंस क्लब ऑफ बनमनखी भक्त प्रहलाद के नाम से किया गया। उद्घाटन के मौके पर नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह उपस्थित थे।

Janmanchnews.com
लायंस क्लब ऑफ बनमनखी भक्त प्रहलाद के अध्यक्ष के रूप में चन्द्र शेखर कु. राय (हेमंत कुमार) ने पदभार ग्रहण किया। साथ ही गौरव डोकानिया उपाध्यक्ष, नितेश कुमार जायसवाल सचिव एवं मनोज कुमार ट्रेजरर के रूप में पदभार संभाला।

Janmanchnews.com
अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ बनमनखी भक्त प्रहलाद के खुलने से बनमनखी में सामाजिक कार्यों को बल मिलेगा। साथ ही आने वाले समय में सैकड़ों लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Janmanchnews.com
इस समारोह के मौके पर लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से वीणा गुप्ता (जिला सोशल), डी.वी. गुप्ता (जिला सोशल, बिहार), नितेश जायसवाल, डॉ वीरेश कुमार, नंद किशोर जायसवाल, इन्द्र शेखर सिंह, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Janmanchnews.com