महाराष्ट्र- बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें 16 कमांडों शहीद गये. वहीं इस ब्लास्ट में गाड़ी का ड्राईवर की भी मौत हो गयी.
आपको बताते चले कि शहीद हुए जवानों में एक नाम बीड जिले का तौसीफ शेख भी शामिल था. उन्होंने ब्लास्ट से पहले अपनी मां से फ़ोन पर आखिरी बात की थी. उन्होंने अपनी मां से कहा था कि ‘मां मेरी चिंता मत करो, मैं मजे में हूं, आप अपनी तबीयत का ख्याल रखे’.
वहीं अब तौसीफ शेख की मौत की खबर मिलते ही पूरे बीड जिले में मातम सा छा गया. इतना ही नहीं जिन्होंने भी तौसीफ शेख के शहीद होने की बात सुनी वो उनके घर दुखी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे.
बता दें, तौसीफ शेख पाटोदा शहर के क्रांतीनगर में रहते थे. उनके पिता का नाम आरिफ शेख है. पिता आरिफ शेख ने एक होटल में काम करके अपने परिवार का गुजारा करते है.