नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव में बंगाल में हुए ख़राब प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी की पार्टी TMC के अंदर घमासान सा मच गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को ममता को एक और बड़ा झटका लगने वाला है.
आपको बताते चले कि मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय और TMC के दो विधायक मंगलवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ये दोनों विधायक का नाम शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं.
जानकारी के मुताबिक ये तीनों नेता शाम 4 बजे दिल्ली में भाजपा दफ्तर में पार्टी की सदस्यता लेंगे. दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल में 18 सीटों पर जीत हासिल की है.
जिसमें मुकुल रॉय का बड़ा रोल रहा है. बता दें, रॉय पूर्व में TMC के कद्दावर नेता रहे हैं, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए. आज इनकी रणनीतियों ने भाजपा को बड़ी जीत दिलाई है.