नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद 30 मई को PM नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. इसी कड़ी में इस बार समारोह में पश्चिम बंगाल से कुछ खास मेहमान को बुलाया गया है.
आपको बताते चले कि पिछले कुछ सालों में भाजपा के जिन 54 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, उनके परिवारवालों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है. इन्हें दिल्ली में ही ठहराया जाएगा.
दरअसल, भाजपा ने इस विषय पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया गया. पार्टी ने इन सभी कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार कर ली है. इतना ही नहीं पार्टी ने इन सभी कार्यकर्ता के नाम के साथ बताया है कि उनकी हत्या कहां और कैसे हुई?
वहीं इसके आलावा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. जिसमें कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल व कर्नाटक के CM एच डी कुमारस्वामी का नाम शामिल है.