खेल। इन दिनों इंडिया की दोनों पुरुष और महिला क्रिकेट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर रहे है। दोनों टीम फिलहाल अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है।
एक तरफ जहां टीम इंडिया की पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों वनडे सीरीज को 3-1 के जीत लिया है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।
हालांकि गुरुवार को चौथे मैच में टीम इंडिया की पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 92 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया। इसी तरह शुक्रवार को भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन वैसा ही देखने को मिलेगा।
आपको बताते चले कि महिला टीम 44 ओवरों सिर्फ 149 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भी इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
वहीं इस मैच के साथ-साथ भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 200 मैच पूरा किया। बता दें, कप्तान मिताली राज 200 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।