New Delhi: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘झुंड’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। कल यानी 20 जनवरी को ‘झुंड’ का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। वहीं अब अमिताभ की फिल्म ‘झुंड’ का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर ट्रेलर को अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ‘झुंड’ का टीजर ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिता की इस फिल्म को लेकर अभिषेक काफी एक्साइटेड हैं। इसे शेयर करते हुए अभिषेक ने जबरदस्त कैप्शन लिखाा है।
I’m so excited for this film. It’s just awesome!!! Presenting the teaser trailer of #Jhund #Jhund teaser https://t.co/4iHTlLPNKs@SrBachchan @Nagrajmanjule @itsBhushanKumar @AjayAtulOnline @tandavfilms @aatpaat @TSeries
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 21, 2020
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का टीजर ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘झुंड’ का टीजर ट्रेलर अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही अभिषेक ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हूं। ये काफी शानदार है!!! पेश है झुंड’ का टीजर ट्रेलर।’