
अनिल आर्यन
रायपुर। तिल्दा-नेवरा के तुलसी गांव की एक युवती का फेसबुक के जरिए रायपुर के युवक के साथ अफेयर था। इसके बाद अवैध संबंध बन गया और युवती गर्भवती हो गई।
ओडिशा से लौटने के बाद दोनों के बीच मिलना-जुलना बंद हो गया। इस दौरान युवती चोवाराम का पता पूछते हुए रायपुर के ग्रीन पैराडाइज चौक स्थित उसके घर पहुंच गई। तब उसे पता चला कि चोवाराम न केवल शादीशुदा है, बल्कि एक बच्चे का बाप भी है। चोवाराम घर पर नहीं था, इसलिए युवती ने उसकी पत्नी को अपना नाम बताते हुए फिर आने की बात कहकर लौट गई। जब इस बात की जानकारी चोवाराम को हुई, तो उसने मोबाइल से युवती को धमकाया। उसने कहा कि तुम मुझसे हमेशा के लिए दूर हो जाओ, नहीं तो एमएमएस को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा।
युवती का एमएमएस वायरल होने से फेसबुक फ्रेंड सहम गए। कई ऐसे फ्रेंड थे, जो कई राजनीतिक दलों में ऊंचे पदों पर, कई बड़े व्यापारी और समाजसेवी भी थे। जब उन्होंने एमएमएस को देखा, तो तत्काल अनफ्रेंड करने लगे। उन्हें इस बात का भय था कि कहीं वे भी पुलिस कार्रवाई के लपेटे में न आ जाएं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एमएमएस सहित युवती के सारे पोस्ट, प्रोफाइल फोटो को डिलीट कर दिया गया।
युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने मोबाइल से युवती को धमकाया। उसने कहा कि तुम मुझसे हमेशा के लिए दूर हो जाओ, नहीं तो एमएमएस को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा।
युवती का एमएमएस वायरल होने से फेसबुक फ्रेंड सहम गए। कई ऐसे फ्रेंड थे, जो कई राजनीतिक दलों में ऊंचे पदों पर, कई बड़े व्यापारी और समाजसेवी भी थे। जब उन्होंने एमएमएस को देखा, तो तत्काल अनफ्रेंड करने लगे।
उन्हें इस बात का भय था कि कहीं वे भी पुलिस कार्रवाईके लपेटे में न आ जाएं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एमएमएस सहित युवती के सारे पोस्ट, प्रोफाइल फोटो को डिलीट कर दिया गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।