जयनगर। कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड ब्लॉक परिसर में बुधवार को असंगठित कामगार कांग्रेस जिला कमेटी के द्वारा 2019 झारखंड राज्य फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड कोडरमा जिला के कार्यरत मजदूर समस्या समाधान हेतु धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान की अध्यक्षता में किया गया।
वहीं कार्यक्रम के संचालन जयनगर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फहीम खान द्वारा किया गया। धरना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान खेत एवं मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू मौके पर मौजूद थे।
भागीरथ पासवान अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार की गैर विरोधी नीतियों से गरीब मजदूरों का हनन हो रहा है और मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गए है। मौके पर झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि दिगम्बर मेहता, कोडरमा विधानसभा प्रभारी रमेश ठाकुर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ प्रकाश जी, सहकारिता विभाग जिला अध्यक्ष वसीम अहमद खान, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी इश्तियाक अहमद मौजूद रहे।
पूर्व मुखिया विश्व की रवि शंकर यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद आमिर सचिव राजेंद्र सिंह, प्रदीप मंडल, किशन दास, रिजवान अहमद, पिंटू कुमार, अशिष पांडे, साहिल उद्दीन, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मिशवा उद्दीन फैयाज अली, इंद्रदेव यादव, बालगोविंद रजक, पप्पू रजक, विशाल कुमार, गुड्डू कुमार, मोहन कुमार, विजय कुमार, कामेश्वर जी, कुंदन कुमार, संतोष कुमार विकास कुमार, लालमोहन लोहरा, सिकंदर कुमार अवधेश कुमार, अशोक कुमार, कमलेश्वर कुमार, कृष्णा कुमार, महादेव कुमार, पिंटू कुमार, नवीन कुमार, नरेश कुमार इत्यादि ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए।