
कृष्ण चन्द्र तिवारी
मोतिहारी: हरसिद्धि में होटल संचालक को मारी गोलीमार कर किया जख्मी। हरसिद्धि के मुरारपुर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।घायल को स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भरती कराया। जहां डाक्टर ही नदारद थे।
जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहा घायल। मुरारपुर पवरिया टोला निवासी राजू साह बाजार से देर शाम अपनी दुकान बंद कर जा रहे थे। इसी दौरान मुरारपुर शिवमंदिर के पास बाईक सवार नकाबपोश अपराधियों ने शरीर में सटाकर गोलीमार दिया।