
राहुल राजपूत
कानपुर देहात (झींझक) : एंटी रोमियो दल बनाये जाने के बाद भी शोहदों पर लगाम नहीं लग पा रही है। कस्बों की मुख्य सड़कों पर एंटी रोमियो दल भले ही सक्रिय हों लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में युवतियां व किशोरियां उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी ने किशोरी को घर में बुलाकर दुष्कर्म किया और शिकायत पर उसके पिता की पिटाई कर दी।
पीड़ित पिता ने सीओ को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी ने पारस ने जरूरी काम बताकर उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री को घर में बुलाया और दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से छूटने के बाद घर पहुंची बेटी ने परिजनों को आपबीती बताई। घर जाकर शिकायत की तो आरोपी, उसके भाई दीपक, मां चंदा देवी व पिता वीरेंद्र तथा चाचा देवन्द्र ने उसपर हमला किया और घर में घुसकर मारपीट की।
सीओ माजिद अब्सार के निर्देश पर मंगलपुर थाना पुलिस ने सोमवार को पारस के खिलाफ दुष्कर्म व बाल लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम तथा अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ माणिक चन्द्र पटेल ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल भेजकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।