मीनाक्षी मिश्रा,
जनपद अमेठी। एक हसते खेलते परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब परसौली निवासी राम करन यादव पुत्र स्व. रतीपाल यादव 48 वर्ष अपने घर से ससुराल जा रहे थे कि अचानक मोटर पलटने से युवक की मौक़े पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
दरअसल यह दुर्घटना अमेठी कोतवाली थानान्तर्गत परसौली गाँव की है। जहाँ के निवासी राम करन यादव 48 वर्ष पुत्र रती पाल यादव बाइक से निमंत्रण मे अमेठी दुर्गापुर मार्ग पर तेज रफ्तार मे जा रहे थे। तभी तिवारीपुर गाँव के मोड़ पर अचानक सन्तुलन बिगड़ने से बाइक सहित सड़क किनारे बने खड्डें मे गिर कर घायल हो गये।
वहीं मौके पर एकत्रित भीड़ ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भेज कर प्राथमिक उपचार कराया। जेब मे मिले मोबाइल से घायल के घर वालों को सूचना दी गई।
दुर्घटना के बाबत जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र से अन्यत्र ले जाने की तैयारी हो ही रही थी कि इसी बीच घायल की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और अचानक उसकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर गांव मे पहुँचते ही कोहराम मच गया।