
अनिल आर्यन
गुन्नौर। हमारे समाज में दिन-प्रतिदिन कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्रूरता का घिनौने रूप देखने को मिल रहा है।
हाल ही में यूपी के सम्भल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में मंदिर में दीपक जलाने गए 14 वर्षीय युवक पर तीन सगे भाइयों ने कथित रूप से केरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगा दी। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गुन्नौर के क्षेत्राधिकारी पुलिस सुदेश कुमार ने बताया कि दबतरा गांव निवासी रामप्रसाद ने आरोप लगाया है कि कल शाम उनका पोता योगेंद्र गांव के मंदिर में पूजा करने और दीपक जलाने गया था। वहीं गांव के तीन सगे भाईयों छोटू, सुगरपाल और व धर्मपाल ने उसपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी।
योगेंद्र को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। उक्त मामले मे युवक के दादा रामप्रसाद की तहरीर पर तीनों भाईयों छोटू, सुगरपाल और धर्मपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।