
मिथिलेश पाठक
श्रावस्ती। जिले के इकौना थाना छेत्र के कंजरवा गांव में उस समय हड़कम्पमच गया जब घर के सामने स्थित पुराने कुँए में मयाराम (30) गिर गया। कुँए के पास पड़ी चप्पल से लोगों को संदेह हुआ।
आनन फानन में सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भींड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी। घटना की सूचना 100 नम्बर को दी गयी पीआरवी के पहुंचते ही थाना प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों को बुलाया गया।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घण्टों का रेस्क्यू करके कुँए से शव को बाहर निकाला। बता दें मृतक मयाराम नशेड़ी व्यक्ति था। आये दिन भाइयों से उसका लड़ाई झगड़ा होता रहता था। उसके पिता की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। माता भी मृत शैया पर पड़ी अपनी जिंदगी काट रही है। इधर उधर घूमते हुए जिंदगी गुजार रहा था।
आज अचानक वह कुँए में गिर गया। यह बात लोगों में चर्चा बनी हुई है। जब से पैदा हुआ तभी से उसके घर के सामने ही कुँये का अस्तित्व है। अभी तक तो ऐसी कोई घटना नही हुई। कारण चाहे जो हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम को भेज दिया है।