वैशाली। बीते कई दिनों पहले वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड में सड़क हादसे में पत्रकार धर्मवीर धर्मा के चाचा व पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री सिकंदर दास के पैर टूट जाने से वो घर पर ही बेड रेस्ट पर हैं। उनसे कुशल क्षेम जानने के लिए उनके शुभ चिन्तक घर पर पहुंचकर मुलाकात कर रहे हैं।
वहीं इस घटना से जब रूबरू हुए बीते दिनांक 29 नवंबर के रात करीब 10 बजे बिहार राज्य खाद्य आयोग के वर्तमान अध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग श्री विद्यानंद विकल उनके घर पहुंच कर के सिकंदर दास का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
श्री विद्यानंद विकल ने यह भी कहा कि किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो निसंकोच हमें बताए, हर संभव मदद किया जाएगा।