कोडरमा- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल डोमचांच इकाई का बैठक पुरानी ठाकुरबाड़ी में किया गया. जिसकी अध्यक्षता विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय एवं संचालन विहिप मंत्री पप्पू साव के द्वारा किया गया. जिसमें पिछले साल की तरह रामनवमी पूजा पूरे उल्लास के साथ डोमचांच प्रखण्ड मानने का निर्णय लिया गया.
पूरे डोमचांच क्षेत्र को भगवा झंडे एवं बैनर से सजाने का निर्णय लिया गया. 12 अप्रैल(अष्टमी) को सी.एम. हाई स्कूल से रामनवमी महारैली निकाली जाएंगी, जो पूरे डोमचांच छेत्र का भ्रमण करेगी.
इस बार श्री रामनवमी महारैली पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष अधिक जनसैलाब उमड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही अकर्षक नजारा देखने को मिलेगा एवं महारैली को कानून के नियमों का पालन करते हुए अनुशासन पूर्वक निकाला जाएगा.
महारैली में डोमचांच प्रखण्ड के सभी अखाड़ा समिति के साथ साथ जिले के सभी प्रखंड के लोग शामिल होंगे. बैठक में मौजूद डोमचांच छेत्र संयोजक राजेश राज मेहता, मिलन प्रमुख लखन राणा, विधार्थी प्रमुख पंकज मेहता, सत्संग प्रमुख किरण, सह मंत्री राजेंद्र, विहिप अध्यक्ष रामकुमार वर्णवाल, रंजन कुमार, बीरेंद्र कराटे, सोमु सिंह, पवन कुमार, रोहित कुमार, मुरली कुमार, जीतू कुमार, प्रेमचंद मेहता, बबलू कुमार के अलावा सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।