Patna: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ ही समय पहले अपना Vivo U20 हैंडसेट लॉन्च किया था। उस समय इस फोन का केवल 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट ही पेश किया गया था। अब इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है। इसे सेल के लिए भी कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। रैम छोड़कर बाकी के फीचर्स पहले जैसे ही हैं।
Vivo U20 के नए वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता: इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। इसे कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Axis बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर भी 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर्स 31 दिसंबर तक उपलब्ध हैं।