कोडरमा- लक्ष्य कान्वेंट स्कूल डोमचांच में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार यादव ने बच्चों को मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव भारत के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व है, आप सभी को अपने माता-पिता व आस पड़ोस के लोगों को यह समझाने का प्रयास करना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति के दबाव में आकर मतदान ना करें.
वे अपनी स्वेच्छा से ऐसे पार्टी के नेता को वोट करें जो लगता है कि राष्ट्रवाद समुदाय का सही निर्माण कर सकता है. मतदान के दिन मतदान बूथ पहुंचकर अवश्य मतदान करें.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में वर्ग 6 से 10 तक के छात्र-छात्राएं थे. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षिकाएं रंजन कुमार मेहता विकी कुमार आदित्य कुमार अजय कुमार पूजा कुमारी शालू कुमारी, अंकिता कुमारी, निशा कुमारी, दिवाकर कुमार, विकास कुमार, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.