नई दिल्ली। इन दिनों तेलंगाना चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों द्वारा बयानबाजी देने के सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के द्वारा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर दिए बयान के बाद सियासत तेज हो चुकी है।
इसी कड़ी में CM योगी पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के एक CM कहते हैं कि हमें देश छोड़ने पर मजबूर कर देंगे, क्या हमें PM नरेंद्र मोदी को कुछ कहने का अधिकार नहीं है?
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद को भगवान मान लिया है? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि PM लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता हैं और उनकी आलोचना करने का हमें संवैधानिक अधिकार है।
बता दें, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में आती है तो ओवैसी को भागना होगा।