जमुई- सांसद चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई में एक परिवार बिगत दो सालो से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. अब तब एनडीए के शासन काल में इस परिवार को इंसाफ नहीं मिला.
आपको बताते चलें कि बिगत 2 साल पूर्व जमुई जिला अंतर्गत झाझा क्षेत्र के केशवपुर की दलित बेटी के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करके रेलवे ट्रेक किनारे फेंक दिया गया था.
यह मामला जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत केसवपुर गांव के गौतम कुमार दास की पत्नी के बलात्कार करके हत्या कर दादपुर हाल्ट के किनारे शव को फेंक दिया गया था. जिसके बाद झाझा थाना में दो व्यक्ति पर नाम दर्ज कराया गया था.
वहीं मृतका के पति ने बताया कि मेरी पत्नी शोभा देवी को बलात्कार करके हत्या कर दादपुर हॉल्ट में फेंक दिया. लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई प्रशासन के द्वारा नहीं हुआ है.
क्या कारण था सांसद महोदय चिराग पासवान ने अपने आरोपी जाति पासवान को बचाने के लिए थाना अध्यक्ष सिंघेश्वर पासवान, पासवान जाति यह सब अपने पासवान जाति को बचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया और आज तक इन लोगों के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं किया.
बल्कि हमें और हमारे परिवार को टॉर्चर एवं शोषण प्रशासनिक के द्वारा केस उठाने का धमकी देते रहते हैं.
वहीं मृतक के पति गौतम कुमार दास ने बताया कि मुख्य आरोपी चंद्रशेखर पासवान मुख्य हत्यारे हैं. वह मेरे घर पर बड़ा बड़ा आते हैं और रिवाल्वर दिखाकर केस उठाने की धमकी देते रहते हैं.
वहीं मृतिका की पति गौतम कुमार दास ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी भास्कर रंजन को भी दी गई. जिसके बाद आज तक आरोपी चंद्रशेखर पासवान के ऊपर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है.
उन्होंने बताया कि मैं लगातार 2 साल से अनुमंडल पदाधिकारी और थाने में चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन मेरी बात सुनने को कोई तैयार ही नहीं है.